Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को विद्युत भवन में आयोजित समारोह में हितधारकोें की उपस्थिति में राजस्थान ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता की तीन पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष आशुतोष ए टी पेडणेकर एवं प्रबन्ध निदेशक अनिल ढाका भी उपस्थित रहे।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबन्ध निदेशक अनिल ढाका ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के वाणिज्यिक भवनों में ऊर्जा के दक्ष उपयोग एवं ऊर्जा सरंक्षण हेतु राजस्थान ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता की अधिसूचना माह मई-2023 में जारी की गयी थी। इस संहिता को राजस्थान राज्य के वातावरणीय अवस्थाओं के अनुरूप परिवर्तित करके लागू किया गया है। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता की पालना को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजस्थान ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता नियम, 2023 भी अधिसूिचत किये गये हैं।
राज्य में राजस्थान ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता एवं राजस्थान ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता नियम, 2023 के अनुपालन एवं प्रचार प्रसार हेतु, निगम द्वारा राजस्थान ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता पुस्तिकाएं प्रकाशित की गईं हैं।