Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुन्झुनू । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा रविवार को दिव्यांग सहायक अंग उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। वितरण शिविर में 200 से अधिक दिव्यांगजन उपस्थित हुये । उपस्थित दिव्यांगजनों को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई तथा समस्त दिव्यांगजनों को सक्षम एप डाउनलोड करवाया गया। इसके अतिरिक्त सुविधा केन्द्र प्रकोष्ठ प्रभारी मो० अशफाक खान ने निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। खान ने बताया कि आगामी चुनावों में मतदान केन्द्रों पर व्हील चैयर, रैम्प तथा दिव्यांगजनों घर से लाने-लेजाने हेतु परिवहन व्यवस्था इत्यादि की जानकारी दी। अन्त में समस्त दिव्यांगजनों द्वारा अम्बेडकर भवन से कोर्ट सर्किल तक मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर विपल्व न्यौला, महिला अधिकारिता विभाग, उम्मेद सिंह अति0 जिला शिक्षा अधिकारी, भंवरलाल सर्वा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण), निखिल कुमार, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयकरण सिंह बुडानिया, छात्रावास अधीक्षक, सुमन, सत्यवीर सिंह, आदि विभाग उपस्थित रहे।