Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

बालिकाओं के महत्व पर जागरूकता फैलाने और नारी शक्ति का जश्न मनाने के लिए ’’यशस्विनी’’ नामक सीआरपीएफ महिला बाइकर्स की रैली

जयपुर, । बालिकाओं के महत्व पर जागरूकता फैलाने और नारी शक्ति का जश्न मनाने के लिए ’’यशस्विनी’’ नामक सीआरपीएफ महिला बाइकर्स की रैली का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं सीआरपीएफ के तत्वावधान में श्रीनगर से लेकर कन्याकुमारी तक किया जा रहा है। यह रैली 5 अक्टूबर 2023 को श्रीनगर से प्रारम्भ हो चुकी है जो 31 अक्टूबर 2023 तक रहेगी। इस दौरान यह रैली भारत के विभिन्न राज्यों से होकर गुजरेगी।
यह रैली 21से 24 अक्टूबर 2023 के बीच राजस्थान के विभिन्न जिलों से गुजरेगी। राजस्थान के जिलों में बाईक रैली के प्रवेश के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन एवं बाईक रैली के सुगम क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु  जितेन्द्र उपाध्याय, शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग की अध्यक्षता में शुक्रवार को शासन सचिवालय, जयपुर में बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में सीआरपीएफ के राजस्थान सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक विक्रम सहगल, कमाण्डेंट पूनम गुप्ता, आयुक्त महिला अधिकारिता रश्मि गुप्ता, निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं रामावतार मीणा, पुलिस उपायुक्त प्रहलाद कृष्णिया एवं जिला प्रशासन की ओर से अबू सूफियान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आदि उपस्थित रहे।
बैठक में राजस्थान में इस रैली के सफल आयोजन बाबत् समुचित प्रबन्धन हेतु उचित निर्णय लिये गये। बैठक में बताया गया कि 21 अक्टूबर 2023 को राजस्थान की बॉर्डर अलवर जिले की सीमा पर रैली का महिला अधिकारिता विभाग एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात् आनन्द इन्टरनेशनल स्कूल, कानोता, जयपुर में स्वागत सत्कार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में बताया कि 22 अक्टूबर को अल्बर्ट हॉल पर इस रैली का स्वागत करते हुए राज्यपाल के आतिथ्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 22 अक्टूबर को आना सागर झील, अजमेर में सीआरपीएफ बाईक रैली का कार्यक्रम होगा तथा 23 अक्टूबर 2023 को अजमेर से रवाना होकर बाईक रैली उदयपुर पहुंचेगी। 24 अक्टूबर 2023 को रैली के स्वागत में उदयपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं इनका विदेशी पर्यटको से संवाद भी करवाया जाएगा। राजस्थानी संस्कृति के अनुरूप इस रैली के स्वागत में विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महिला अधिकारिता, सीआरपीएफ एवं जिला प्रशासन के सहयोग से राजस्थान के अलवर, जयपुर, अजमेर, राजसमन्द एवं उदयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.