Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
राजस्थान राज्य बैडमिंटन चैम्पियनशिप का हुआ भव्य रंगारंग शुभारम्भ
पहले दिन दो राउंड में खेले गए 175 क्वालीफाई मुकाबले 200 से अधिक गर्ल्स ले रही है भाग इस चैम्पियनशिप में
राजस्थान स्पोर्ट्स कॉउन्सिल एवं राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्त्वावधान में झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मैच रेफरी लोकेश कुमार सोनी, मैच कंट्रोलर विनीत शर्मा, जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी, संघ संरक्षक कुरड़ाराम धींवा, सचिव मनीष कुमार सदस्य आकाश मोदी, टूर्नामेंट सहयोगी के रूप में सुभाष मित्तल एवं समाजसेवी मुकेश हलवाई उपस्थित थे।
जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि जीतेगा वही, जो अच्छा खिलाड़ी होगा। आपके भीतर का जज्बा व जुनून ही आपकी जीत तय करता है उन्होंने कहा कि खेल भावना आज ही नहीं बल्कि हर एक जिंदगी के पड़ाव में जहां आप खेलने जाऐंगे आपके लिए काम आएगी।
मैच रेफरी लोकेश कुमार सोनी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक निर्णायक के लिए सभी प्रतिभागी समान होते है, बेहतर प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी ही सिकंदर बनता है। आप अपना बेहतर प्रदर्शन करें, और यहां से बहुत कुछ सीख कर जायें या जीत कर जाएं।
जिला बैडमिंटन संघ संरक्षक कुरड़ाराम धींवा ने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन झुंझुनूं में आयोजित होना सभी के लिए गौरव का विषय है, सभी खिलाड़ी संकल्प ले कि वे सभी मैच खेल भावना से खेलेंगे, उन्होंनेे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव के.के. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन पहले और दूसरे राउंड को मिलकर 175 से अधिक क्वालीफाई मुकाबले खेले गए जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से आये शटलरों ने अपना दम खम दिखाया उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में लगभग 200 से अधिक बालिकाएं अपनी खेल प्रतिभा का हुनर दिखाएगी।
चैम्पियनशिप प्रभारी श्याम सुन्दर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चैम्पियनशिप में राजस्थान से आये 500 से अधिक खिलाड़ी व कोचेज झुंझुनूं पहुंच चुके है और उन सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने पीने की व्यवस्थाएं भी स्कूल परिसर में की गई है।
कार्यक्रम में जीवेम् मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी,स्कूल निदेषक आकाष मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, उप-प्राचार्या सरोज सिंह सहित शहर के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक एवं सभी स्टाफ मेम्बर्स उपस्थित थे।
डॉ. दिलीप मोदी,अध्यक्ष
जिला बैडमिंटन संघ,
झुंझुनूं