Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (07 अगस्त 2023)। निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार 21 अगस्त से 4 अक्टूबर तक मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीनस्थ कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी जो कि सुपरवाईजर्स एवं बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त है एवं जिनका स्थानान्तरण अन्यत्र हो चुका है उन्हें 10 अक्टूबर तक कार्य मुक्त नहीं किया जाएगा। ऎसा किये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।