Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

“मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत बास नानग में हुआ कार्यक्रम

झुंझुनूं, (11 अगस्त 2023)। “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के रा.उ.मा.वि. बास नानंग में शहीद सिपाही भगवाना राम ग्राम – भोमपुरा व सुबेदार धासीराम बास नानंग को पुष्पाजलि अर्पित करने के बाद उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए स्कुल के बच्चाें को सेना में भर्ती होने के लिये प्रेरित किया। आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पुनियां, ग्राम सरपंच जगदीश प्रसाद, प्रिसिपल जयसिंह सिहाग, भामाशाह सुशील कुमार, शहीद वीरागंना सरबती देवी व शहीद के भाई ओमप्रकाश, इनके परिवारजन व अन्य ग्रामवासी ने भाग लिया व महिलाओं ने घर से मुढी भर माटी लेकर कलश में भरी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी ने “पच प्राण शपथ” दिलवाई । कार्यक्रम का सचांलन ग्राम सरपंच जगदीश प्रसाद ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.