Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
संसदीय कार्य मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘यूनिटी रन’ को हरी झंडी दिखाई
राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखना हमारा सर्वोच्च कर्त्तव्य—संसदीय कार्य मंत्री
जयपुर, (25 अक्टूबर 2024)। जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा ‘स्वच्छता एवं स्वास्थ्य’ थीम पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत आयोजित ‘यूनिटी रन’ को संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने उम्मेद स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ का आयोजन उम्मेद स्टेडियम से नई सड़क चौराहा, मोहनपुरा पुलिया, पुलिस लाईन रातानाडा रोड़, केएन कॉलेज चौराहा, राईकाबाग पुलिया, महावीर उद्यान से उम्मेद स्टेडियम तक किया गया।
पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्र के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके जयंती पर्व को हम राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखना हमारा सर्वोच्च कर्त्तव्य है।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि हम सभी स्वच्छ और फिट इंडिया का संकल्प लेकर स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे। यह एकता दौड़ राष्ट्र की एकता,स्वस्थ जीवनशैली और स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगी।
पटेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के स्वस्थ और बेहतर जीवन स्तर के लिए अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह,नगर निगम आयुक्त डॉ.टी शुभमंगला, उपखंड अधिकारी दक्षिण पंकज जैन सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।