Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, 05 जुलाई। जिला परिषद सभागार में बुधवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास की अध्यक्षता में अटल भू जल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होने आज के परिपेक्ष्य में जल की महता पर प्रकाश डाला एवं अटल भु जल योजना को सफल बनाने हेतु इसे सामान्य जन मानस में चेतना जगाने पर जोर दिया। जल विज्ञान एवं जल प्रबंधन संस्थान बीकानेर के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार राणा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अटल भूजल योजना के बारे में अवगत कराया। जल विज्ञान एवं जल प्रबंधन संस्थान बीकानेर के उपनिदेशक ललीत मोहन दाधीच एवं भूपेन्द्र पालीवाल (डालिमिया सेवा संस्थान चिडावा) ने भी अपना प्रेजेंटेशन दिया। उनके द्वारा कम पानी की फसलो को उगाने पर जोर दिया। ऎसी फसले जो कम पानी लेती है एवं अधिक मुनाफा देती हैं उनको बढावा देने पर जोर दिया।
डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा से निरंजन सिंह जी ने पानी के परिपेक्ष में एवं झुंझुनू जिले की भू जल स्थिति एवं आने वाले समय में अपने सामने भू जल के संबंध में आने वाली समस्याओं के बारे में सभी प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया तथा भू जल को स्थिर व बढाने से संबंधित किए जाने वाले कार्य पर जोड़ दिया। राजेश पारीक प्रभारी भूजल वैज्ञानिक ने खेतडी पंचायत समिति में अटल भूजल योजना, अब तक क्या प्रगति हुई हैं एवं भविष्य की योजना के बारे में अवगत करवाया। जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता मनोज कुमार द्वारा अपने विभाग की समस्त योजनाओं को विस्तार से बताया गया व साथ ही कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी (जे.डी.) ने कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं से अवगत करवाया।
अटल भूजल योजना के अंतर्गत आईईसी विशेषज्ञ अशोक कुमार सैनी एवं कृषि विशेषज्ञ विकास कुमार ने योजना क्षेत्र खेतड़ी में किए जा रहे कायोर्ं एवं आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यो से अवगत करवाया। प्रशिक्षण के दौरान लाईन विभाग अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का प्रति उत्तर दिया गया। प्रशिक्षण में लाइन विभाग द्वारा प्रशिक्षण लेकर जन सहभागीदारी से कार्य करने के प्रयास करने का आश्वासन दिया है। प्रशिक्षण में कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारियों, कृषि पर्यवेक्षकों तथा विभिन्न लाईन विभाग के जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।