Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल पर मुंबई का राजस्थान भवन दे रहा प्रदेशवासियों को सुविधा
मुम्बई में इलाज के दौरान परिजन डबल बेड का रूम मात्र 400 रुपये प्रति दिन के हिसाब से कर सकते हैं सरकारी गेस्ट हाउस बुक
जयपुर, । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने प्रदेशवासियों की सहायता के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। उन्होंने पिछले पाँच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश को अनेक सौग़ातें दी हैं। यही नहीं राजस्थान के नागरिकों के लिए उनके आदेश पर राजस्थान सरकार द्वारा नवी मुंबई वाशी में स्थित, राजस्थान भवन सरकारी गेस्ट हाउस के अंदर एक सुविधा शुरू की गई है। यदि आपके किसी परिजन का किडनी, कैंसर, हार्ट या लिवर की गंभीर बीमारी का इलाज मुबंई के किसी निजी या सरकारी अस्पताल में चल रहा हो और आपके पास रुकने के लिए व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो आप राजस्थान का आधार कार्ड या राजस्थान के मूल निवासी का प्रमाण पत्र एवं मुंबई के अस्पताल जिसमें इलाज चल रहा है उसके दस्तावेज़ दिखाकर करीब 15 दिन के लिए डबल बेड का रूम मात्र 400 रुपये प्रति दिन के हिसाब से बुक कर सकते हैं। इस कमरे की सामान्य बुकिंग दर 3080 रुपये है। 400 रुपये पर प्रतिदिन की यह सुविधा उच्च शिक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए मुबंई आने वाले छात्रों को भी मिल रही है। इसके अलावा यहां रियायती दर पर भोजन जलपान की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं।
राजस्थान भवन के उप महाप्रबंधक मनोज तिवारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में राजस्थान के अनेक लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं । मुंबई महानगर भारत ही नहीं बल्कि विश्व के भी सबसे मंहगे मेट्रो सिटीज़ में आता है । ऐसे में राजस्थान के लोगों के लिए इस सुविधा का होना किसी वरदान से कम नहीं है । बीमारी में यूं ही मरीज़ व उसके परिजन बेहद तनावग्रस्त होते हैं व किसी पराए शहर में जाकर लम्बे समय तक रहने का इंतज़ाम करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिया गया यह निर्णय आज राजस्थान के कितने ही लोगों के लिए वरदान सिद्ध हुआ है । तिवारी ने बताया कि आप बुकिंग के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।