Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक,प्रमुख शासन सचिव ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

जयपुर, 4 जनवरी। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि पंत भवन में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में  दिनेश कुमार ने  कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।
प्रमुख शासन सचिव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, तारबंदी योजना, राजस्थान भूमि उर्वरक मिशन, राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन, बजट
घोषणाटओं एवं राजस्थान कृषि तकनीकी मिशन आदि बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने बताया कि भूमि की उर्वरता के लिए राजस्थान भूमि उर्वरता मिशन के तहत हरी खाद उत्पादन हेतु 2 लाख किसानों को ढैंचा बीज मिनिकिट निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कृषि आयुक्त कानाराम ने बैठक में बताया कि रबी फसलों के लिए मांग अनुसार उर्वरकों की समय पर आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर उर्वरक की वितरण व्यवस्था को पारदर्शिता बनाया जा रहा है।
बैठक में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.