Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, 12 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरूवार को ‘‘ नशा मुक्ति‘‘ थीम पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टे्रट परिसर से रवाना होकर जागरूकता रैली शहीद जे.पी. जानू रा0उ0 माध्यमिक विद्यालय पंहुची। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, एलडीएम रतन लाल वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया, नेहरू युवा केन्द्र की अधीक्षक मधु यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया।