Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । राष्ट्रीय अमृता हाट का आयोजन जयपुर के जवाहर कला केन्द्र स्थित शिल्पग्राम में महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। 20 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने वाले इस हाट में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पाद जयपुराइट्स के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेश डोगीवाल ने बताया कि अमृता हाट में राज्य के सभी जिलों के महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जा रही है। हाट में हैण्डीक्राफ्ट, कशीदाकारी, लाख की चूड़ियां, पेपरमेशी आईटम, सलवार सूट, टेराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, चिकन एवं जरी वर्क, कांच एवं पेच वर्क, सभी के पसंदीदा अचार, मुरब्बा, मसाले एवं अन्य हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पाद उपलब्ध है।
उपनिदेशक डोगीवाल ने बताया कि जयपुराइट्स अमृता हाट मेले में काफी रूचि दिखाते हैं तथा उन्हें साल भर इस मेले के लगने का इन्तजार रहता है क्योंकि अमृता हाट में हस्तनिर्मित उत्पाद वाजिब दाम पर उपलब्ध होते है। मेला परिसर में आगन्तुकों के लिए लजीज व्यंजन भी उपलब्ध है।