Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत मूँग एवं मूंगफली खरीद प्रक्रिया प्रारंभ

झुंझुनूं, (14 अक्टूबर 2024)। जिले के समस्त कृषकों से खरीफ सीजन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत दलहन (मूंग) तिलहन (मूंगफली) की खरीद राज्य सरकार से प्राप्त स्वीकृति अनुसार आरंभ की जा रही है। किसान मूंग एवं मूंगफली के विक्रय हेतु 15 अक्टूबर यानी आज से से ऑनलाइन पंजीयन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक करवा सकेंगे। किसान द्वारा एक मोबाइल नम्बर पर केवल एक पंजीकरण दर्ज करवाया जा सकेगा तथा अपनी कृषि भूमि से संबंधित तहसील में स्थित खरीद केन्द्र पर ही जिन्स का विक्रय कर सकेगा किसी अन्य केन्द्र या तहसील में तुलाई का अनुरोध स्वीकार्य नहीं होगा। सहकारी समितियां की उप रजिस्ट्रार ने बताया कि पंजीयन हेतु जन-आधार कार्ड, बैंक पास बुक, गिरदावरी, बटाईदार की स्थिति में अनुबंध पत्रा इत्यादि दस्तावेज अपलोड करवाना आवश्यक होगा। जन आधार कार्ड में बैंक खाते की सूचना अद्यतन करवाने, क्रय-केन्द्र एवं फसल का चयन करने हेतु किसान स्वयं उत्तरदायी होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.