Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
ETPBS से सशस्त्र बलों के 10 हजार से ज्यादा करेंगे मतदान का प्रयोग
तकनीक के इस्तेमाल से सुनिश्चित किया जाएगा शत प्रतिशत मतदान
जयपुर, । जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के ऐसे मतदाता जो सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका मतदान Electronically Transmitted Postal Ballot System (ETPBS) सिस्टम के जरिये सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में ऐसे कुल 10 हजार 401 मतदाताओं को ETPBS के जरिये बैलेट जारी किये जाएंगे। ETPBS के जरिये ई बैलेट जवानों के प्रभारी को भेजे जाएंगे। जिन्हें वे दोहरे लिफाफे में डालकर वापस निर्वाचन विभाग को भेजेंगे। इससे ना केवल समय एवं धन के अपव्यय को रोका जा सकेगा साथ ही शत प्रतिशत मतदान भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। ETPBS पर एक क्यूआर कोड भी लगा होगा जो कि मतदान की गोपनीयता को भी सुनिश्चित करेगा।