Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों को तरक्की में बराबर का हिस्सेदार बनाया : सांसद नरेन्द्र कुमार
झुझुनूं , । झुझुनूं सांसद व मण्डावा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्रकुमार खीचङ ने गुरूवार को कहा कि पिछले नौ वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार के “भेदभाव रहित विकास” के संकल्प ने अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों को तरक्की में बराबर का हिस्सेदार-भागीदार बनाया है तथा यही माहौल ‘‘भाजपा विरोधी तत्वों’’ की बेचैनी का कारण है।
सांसद गुरूवार को गावं कमालसर में भाजपा अल्पसंख्यक मौर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि भारत के सह-अस्तित्व का समावेशी संस्कार, किसी भी संकीर्ण सांप्रदायिक साजिश का शिकार नहीं हो सकता।
सांसद ने कहा , “वसुधैव कुटुम्बकम्” के संस्कार और “सर्वे भवन्तु सुखिनः” के संकल्प का ही नतीजा है कि हिंदुस्तान में दुनिया के सभी धर्मावलंबी समानता, स्वतंत्रता और समावेशी माहौल में फल-फूल रहे हैं।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष इजी० प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि ‘‘दुनिया भर में रहने वाले हर दस मुसलमान में से एक मुसलमान भारत में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक, संवैधानिक स्वंत्रता और सुरक्षा के साथ रह रहा है। वहीँ पड़ोस के इस्लामिक देश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे जुर्म और जुल्म पर खामोशी की चुनिंदा अधिकारों और स्वतंत्रता की सोच आश्चर्यचकित करने वाली है।’’ यह सभी “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” और “अनेकता में एकता” की ताकत के एहसास को पुख्ता करते हैं।
कार्यक्रम में जीएसएस अध्यक्ष अनवर हुसैन , हाजी एआर मौम, पार्षद मो० इब्राहिम रंगरेज , रूस्तमअली कांट, असगर खां, हाजी मोती खान, लुकमान खां, लियाकत अली, बसीर खां, फूले खां दिलोई , हनीफ महणसरिया , अखतर खां मो० सिराज खान, व सैय्यद मौम मण्डावा , आदि मंचासीन अतिथियों ने भाजपा को जिताने की अपील की ।
इस मौके पर अकरम नागौरी , शब्बीर चौहान, जाकीर भाई, गुलाब खां, गुलाब नवी, इस्लाम खां, मोहसीन खां, अयूब अली, बसीर , अख्तर , इलियास , सहित सैकडों मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे ।