Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

पीसीपीएनडीटी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मिशन निदेशक ने ली जिला समन्वयकों की बैठक

जयपुर, 29 जनवरी। चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा द्वारा हाल ही पीसीपीएनडीटी की बैठक के बाद एनएचएम, मिशन निदेशक डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में शनिवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयकों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।

सोनी ने सभी पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एमआरआई केंद्रों के शत प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुखबिर तन्त्र को विकसित कर अधिक से अधिक डिकॉय ऑपरेशन करने के भी निर्देश दिए। साथ ही अधिक से अधिक कर आमजन को जोड़कर भ्रूण लिंग परीक्षण जैसे घृणित कार्य को रोकने के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।

मिशन निदेशक ने भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त संदिग्ध केन्द्रों की सूचना तैयार कर ऐसे केन्द्रों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। न्यायालय में दर्ज परिवादों की सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किये।

बैठक में परियोजना निदेशक श्री सुरेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीसीपीएनडीटी श्रीमती शालिनी सक्सेना एवं सभी जिलों के जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.