Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बाईक रैली से दिया लोकतंत्र की मजबूती का संदेश
मतदाता जागरूकता को लेकर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई ‘‘लोकतंत्र री बाईक‘‘ थीम आधारित बाईक रैली, नोडल अधिकारी सीईओ पीआर मीणा ने दिखाई हरी झंडी
चूरू, (31 अक्टूबर 2023)। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में स्वीप प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी सीईओ पीआर मीणा ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर ”लोकतंत्र री बाईक” थीम आधारित जिला स्तरीय विशाल बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
स्वीप प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी सीईओ पीआर मीणा ने कहा कि मतदान कर लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में युवाओं की भूमिका अहम है। युवाओं एवं आमजन की मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में बाईक रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता की दिशा में स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा निरंतर गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। विधानसभा आम चुनाव-2023 में शत-प्रतिशत मतदान ही प्रशासन का ध्येय है।
उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने कहा कि लोकतंत्र दुनिया की सबसे अच्छी शासन प्रणाली है और अधिकतम लोगों की सहभागिता इसे सार्थकता प्रदान करती है। हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि एक भी मतदाता मतदान के अधिकार के उपयोग से वंचित नहीं रहे। बाईक रैली में स्वीप प्रकोष्ठ सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी, एपीआरओ मनीष कुमार, जिला कॉर्डिनेटर रमेश सिसोदिया, महबूब खान, विक्रम सिंह सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक एवं नागरिक शामिल रहे।
बाईक रैली राजकीय भरतिया अस्पताल के पास से पंखा चौराहा से होते हुए पंचायत समिति पहुंची। रैली समापन पर बीडीओ शर्मिल्ला छल्लाणी, सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल धायल ने आवश्यक रूप से मतदान की शपथ दिलाई।