Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, 18 जुलाई। संसदीय कार्य मंत्री शान्ती कुमार धारीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा ही वर्ष 2018 में पुलिस कर्मियों के मैस भत्ते की राशि को बढ़ाकर 2200 रुपये प्रतिमाह किया गया। पहले यह राशि 2000 रुपये प्रतिमाह थी।
संसदीय कार्य मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का गृह मंत्री की ओर से जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर समय-समय पर पुलिस कॉन्स्टेबल के विभिन्न भत्तों में वृद्धि की जाती है।
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री ने विधायक ललित कुमार ओस्तवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि पुलिस कॉन्स्टेबल के वेतन भत्तों की बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर समय-समय पर ज्ञापन प्राप्त होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इनमें औचित्यपूर्ण मांगों पर वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर समय-समय पर विभिन्न भत्तों में वृद्धि की जाती है। उन्होंने वर्ष 2019-20 से वर्ष 2022-23 तक देय भत्तों में की गई वृद्धि का विवरण सदन के पटल पर रखा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुलिस कान्स्टेबल की ग्रेड पे एवं मिलने वाले भत्तों को बढाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। पुलिस कल्याण हेतु पूर्व में ही राजस्थान पुलिस कल्याण निधि, राजस्थान पुलिस हितकारी निधि, सामूहिक बीमा योजना एवं विशेष जीवन बीमा योजना संचालित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुलिस कल्याण हेतु कोई नवीन योजना प्रस्तावित नहीं है।