Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(23 सितम्बर 2023)। शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से उदयपुर में 24 सितंबर को प्रदेश स्तर पर गांधी दर्शन अर्द्ध कुंभ सम्मेलन होगा। इसमें जिले से 50 चयनित प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे। जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुरारी सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा के सानिध्य में रविवार को उदयपुर के सुखाडिया रंगमंच नगर निगम में यह सम्मेलन होगा। बकौल मुरारी सैनी ने बताया कि ऐसे आयोजन समय समय पर आयोजित होते रहते हैं जिससे देश में महात्मा गांधी के विचारों एवं सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाया जा सकें। वर्तमान समय में गांधी के विचारों की बहुत जरूरत हैं।