Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

मरीजों की राहत के लिए मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पतालों को किया और सशक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के लिए प्राचार्यों एवं अधीक्षकों को वित्तीय शक्तियां

जयपुर, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निरोगी राजस्थान के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने आकस्मिक स्थितियों में बजट स्वीकृति में देरी होने की स्थिति में भी  मेडिकल कॉलेजों एवं सम्बद्ध अस्पतालों में नियमित साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं सम्बद्ध अस्पतालों के अधीक्षक साफ-सफाई सहित मरम्मत एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य आरएमआरएस से स्वंय के स्तर पर करवा सकेंगे।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव  टी. रविकांत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय भवनों के शौचालयों की साफ-सफाई एवं मरम्मत आदि कार्य कई बार आकस्मिक स्थितियों में वित्तीय संसाधनों की अनुपलब्धता या वित्तीय स्वीकृति में देरी के कारण अतिशीघ्र व समय पर पूरे नहीं हो पाते हैं। इस कारण रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं संक्रमण का अंदेशा बना रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा मंत्री के निर्देशानुसार मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध अस्पतालों में छोटे-मोटे उपकरण खरीद (प्रति 5 लाख की सीमा), शौचालयों एवं अन्य भवनों की साफ-सफाई, बैडशीट एवं मैट्रेस की व्यवस्था के लिए संबंधित प्राचार्य एवं अधीक्षक स्वयं की स्तर पर आरएमआरएस की कुल वार्षिक आय के 5 प्रतिशत तक (अधिकतम 50 लाख रुपये) की वित्तीय सीमा में कार्य एक वर्ष में करवा सकेंगे जिसकी कार्योत्तर स्वीकृति आरएमआरएस की आगामी बैठक में ली जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.