Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (3 सितंबर 2023)। लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में रविवार प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक बगड़ रोड स्थित पंसारी लायंस अस्पताल में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान सीकर के सहयोग द्वारा किया गया। शिविर में संस्थान के डॉक्टर रविकांत भारद्वाज, डॉ सुशीला नेचू, कमलेश कुमार पारीक, माया, शीला एवं देवकरण शाहिद उनकी टीम ने आए हुए रोगियों को चिकित्सा परामर्श देकर उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से किस प्रकार रोग का उपचार हो सकता है के बारे में बताया।
संस्थान के डॉक्टर एवं उनकी टीम को शिविर में निशुल्क सेवाएं देने हेतु माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनन्दन पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्रवण केजडीवाल, प्रांतीय स्पेशल सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव लॉयन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, परमेश्वर हलवाई, संयोजक ओमप्रकाश जांगिड़, शकुंतला पुरोहित, डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत, महिपाल सिंह, एमजेएफ लायन डॉ. डी. एन. तुलस्यान, योगेश खंडेलिया, कैलाश टेलर, मुबारिक अली पठान, डॉ.एन.एस.नरुका एवं शरीफ पठान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।