Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
तपोनिष्ठ व आध्यात्मिक चेतना के धनी थे महामण्डलेश्वर स्वामी आत्माराम जी महाराज
महामण्डलेश्वर स्वामीआत्माराम जी महाराज की 16वीं पुण्यतिथि मनाई गई
झुंझुनू,(21 अक्टूबर 2023)। श्रीदादू द्वारा बगड़ में गुरुदेव ब्रह्मलीन अनंतश्री विभूषित महामण्डलेश्वर स्वामी आत्माराम जी महाराज, व्याकरण वेदांताचार्य की 16वी पुण्यतिथि महामण्डलेश्वर डॉ• स्वामीअर्जुन दास जी महाराज के पावन सानिध्य में मनायी गयी।
इस अवसर पर पूज्य सन्तों भक्तों द्वारा ब्रह्मलीन पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी आत्माराम जी महाराज व महंत वैद्य आत्माराम जी महाराज के विग्रह उनकी चिन्मय सत्ता, भगवदीय जीवन और उनकी दिव्य स्मृतियों को नमन करते हुए उनके दिव्य और प्रेरक जीवन का पुण्य स्मरण करते हुए श्रधांजलि अर्पित की ।
सर्वप्रथम महामण्डलेश्वर स्वामीअर्जुनदास जी महाराज श्रीदादू द्वारा बगड़,सर्वाधिकारी शिष्य रोहित स्वामी ,आशीष स्वामी द्वारा श्रीदादू बगीची समाधि स्थल पर श्रीगुरु चरण पादुका का पूजन कर भावांजलि अर्पित की। इस पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर श्रीदादू द्वारा में श्रीगुरु चरणों में श्रधांजलि सभा भजन कीर्तन सत्संग प्रसाद का आयोजन किया गया । गुरुग्रंथ श्रीदादूवाणी के आठ दिवसीय पाठों का समापन हुआ । श्रीदादूवाणी जी की आरती दादूपंथी पंचायती उदयपुरवाटी अखाड़ा के सदस्यों द्वारा की गई । संतों का शॉल भेंट कर सम्मान किया गया ।
श्रधांजलि सभा मे महामण्डलेश्वर स्वामीअर्जुनदास जी महाराज ने कहा तपोनिष्ठ व आध्यात्मिक चेतना के धनी थे गुरुदेव महामण्डलेश्वर स्वामीआत्माराम जी महाराज । उन्होंने अध्यात्म और समाज कल्याण के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया, उनकी शाश्वत आध्यात्मिक आभा और उनके द्वारा भारतीय संस्कृति को दिए गए महत्वपूर्ण योगदान हमेशा श्रद्धालुओं को प्रेरित करते रहेंगे।
इस मौके पर नारायण रूंगटा, देवेन्द्र जांगिड़, सांवरमल लाटा, राकेश शर्मा, पार्षद अजयसिंह, हरिसिंह शेखावत, रोहिताशसिंह, रघुवीरप्रसाद पुरोहित, उमा पुरोहित, मुकुंदसिंह शेखावत, बनवारीलाल सैनी, वीरेन्द्रसिंह, सुशील कटोड़ा सहित उदयपुरवाटी जमात अखाड़ा के निर्मलदास, हनुमानदास, श्रवणदास, सुरेशदास, ईश्वरदास, भगतराम, प्रमेश्वरदास, अरविंददास, रणजीत, दीपक, विष्णु, मयंक स्वामी, रामदास, सुंदरदास ने स्वामी आत्माराम महाराज को श्रद्धांजलि दी।