Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

महामण्डलेश्वर डॉ• स्वामीअर्जुनदास जी महाराज को मिला आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण का आमंत्रण

झुंझुनूं,(15 सितंबर 2023) आदिगुरु शंकराचार्य की बालस्वरूप 108 फ़ीट ऊँची प्रतिमा अनावरण एवं अद्वितीय लोक की स्थापना हेतु शिला पूजन कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर डॉ• स्वामीअर्जुनदास जी महाराज,विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मण्डल सदस्य ,श्रीदादू द्वारा बगड़ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया ।

महामण्डलेश्वर डॉ• स्वामीअर्जुनदास जी महाराज ने बताया नर्मदा तट के किनारे देश का चतुर्थ ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर शंकराचार्य की दीक्षा स्थली है, जहां वे अपने गुरु गोविंद भगवत्पाद मिले और यही 4 वर्ष रहकर उन्होंने विद्या अध्ययन किया। 12 वर्ष की आयु में ओंकारेश्वर से ही अखंड भारत में वेदांत के लोकव्यापीकरण के लिए प्रस्थान किया,  इसलिए ओंकारेश्वर के मान्धाता पर्वत पर 12 वर्ष के आचार्य शंकर की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है । यह सम्पूर्ण विश्व में आदिगुरु शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.