Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लक्ष्मणगढ़ (10 जुलाई 2024)। मुख्यमंत्री पौधारोपण अभियान एवं अमृत महोत्सव के तत्वाधान में बुधवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विधाधर शर्मा के मार्गदर्शन में पौधरोपण सप्ताह के अंतर्गत विद्यालयों में पौधरोपण किया जा रहा है।पौधरोपण प्रभारी सुरेश कुमार भास्कर ने बताया कि राज उच्च माध्यमिक विद्यालय बऊ में बऊधाम के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में पौधारोपण किया। इस अवसर पर मूल सिंह भाटी ओमप्रकाश व्यास भागीरथ सिंह व विद्यालय स्टाफ सुनीता कुमारी, कौशल्या कुमारी, सुनीता पिलानिया सुनीता मील मंजू चौधरी संतोष कंवर प्रियंका बगड़िया सुमन व शारीरिक शिक्षक रामकिशन एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में 100 पौधे लगाए। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरोदडा शिवराणो का बास में प्रधानाचार्य अनिता भास्कर एवं अरुण महला के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। जबकि राजकीय उमा विद्यालय खातीवास में प्रधानचार्य ताराचंद, पंचायत खींवासर के विद्यालय नागाणा जोहड़ा व पनलावा में पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कैलाश मीणा ने विद्यार्थियों को पौधरोपण के लिए पौधे वितरित किए गए ।