Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं एकेडमी के लोकेश गुर्जर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन,करेगा राजस्थान का प्रतिनिधित्व
नितेश वर्मा होंगे राजस्थान टीम अंडर 11 के मैनेजर , राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का रंगारंग समापन
झुंझुनूं,(15 अक्टूबर 2023)। झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के जीवेम् स्पोर्ट्स स्कूल ग्राउंड पर राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ। झुंझुनूं एकेडमी परिसर में 11 एवं 13 आयु वर्ग बॉयज एवं गर्ल्स केटेगरी में पांच दिन चलने वाली इस चैम्पियनशिप में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आये 600 से ज्यादा खिलाड़ी, कोच, प्रभारी एवं रैफरी ने भाग लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान बैडमिंटन संघ सचिव के. के शर्मा, उपायुक्त , वाणिज्य कर सुनील मील, बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के उपनिदेशक कैप्टेन अलोकेश सेन, राजस्थान बैडमिंटन संघ के सयुंक्त सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन, समाजसेवी सत्यदेव दड़िया, राजकीय स्कूल बगड़ प्राचार्य विनोद झाझड़िया, अजय कुमार,टूर्नामेंट सहयोगी एवं समाजसेवी राकेश टेकरीवाल, सुभाष मित्तल उपस्थित थे जिनका झुंझुनूं जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी, संघ संरक्षक कुरड़ाराम धींवा, संघ सदस्य आकाश मोदी एवं डॉ. रवि शंकर शर्मा द्वारा गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, मोमेन्टो, मेडल एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ एवं चैम्पियनशिप ऑर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी डॉ. दिलीप मोदी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि राज्य स्तर के टूर्नामेंट झुंझुनूं जिले में हो रहे है इसका एक कारण ये भी है कि यहाँ के युवा शिक्षा के साथ साथ खेलो में भी खूब रूचि रखते है आगे उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा आपका बेहतर खेल आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है और आप सभी नन्हे खिलाड़ियों की प्रतिभा से सभी को प्रेरणा मिलती है आप सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि पांच दिन तक यहाँ जीवेम् स्पोर्ट्स स्कूल परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप बैडमिंटन के पांच कोर्ट पर एक साथ ऐसा सफल आयोजन होना बहुत बड़ी बात है।
चेम्पियनशिप के समापन समारोह में राज्य बैडमिंटन संघ सचिव के. के शर्मा ने कहा कि झुंझुनूं जिले में राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन पहली बार किया गया लेकिन लगा ही नहीं की झुंझुनूं के लिए बैडमिंटन कोई नया गेम है यहाँ के खिलाड़ी झुझारू प्रवृती के है और संघर्ष करना जानते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित अभिभवकों से कहा कि हमें इन बच्चों में आपार प्रतिभा दिखाई दे रही है और बैडमिंटन ऐसा खेल है जो डिसिप्लिन को बढ़ता है साथ ही एकाग्रता को भी सुनिश्चित करता है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि झुंझुनूं एकेडमी के बैडमिंटन कोच नितेश वर्मा वेस्ट बंगाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय चैम्पियनशिप में राजस्थान की अंडर 11 टीम के मैनेजर होंगे।
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ संरक्षक कुरड़ाराम धींवा ने कहा कि जिले में इस तरह के खेलो के आयोजन से नई प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है अगर ऐसे आयोजन जिले में लगातार होने लगे तो मुमकिन है हमारे जिले के बच्चे भी स्पोर्ट्स ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
झुंझुनूं एकेडमी निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयनित लोकेश गुर्जर झुंझुनूं एकेडमी का छात्र है तथा वह स्कूल स्थित बैडमिंटन एकेडमी में पिछले कई सालों से तैयारी कर रहा है उसी कठिन तैयारी और मेहनत के फलस्वरूप आज लोकेश ने अपना स्थान राष्ट्रीय स्तर पर बनाया है उन्होंने कहा कि इस चैम्पियनशिप में दूसरे खिलाड़ियो की तुलना में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी है। इसके चयन से अन्य सभी विद्यार्थी भी प्ररेणा लेंगे।
जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया की राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अंडर 13 गर्ल्स डबल्स वर्ग में जयपुर की अराध्या जोधा और देशना जैन की जोड़ी ने चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल वहीं उदयपुर की खुशाली शर्मा एवं लक्षिता भारद्वाज की जोड़ी ने दूसरे स्थान के साथ सिल्वर मेडल और जयपुर की अदा वर्मा एवं मानसी सिंह तथा भीलवाड़ा की अद्विका एवं अवनी राठौड़ की जोड़ी ने सयुंक्त रूप से राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल हासिल किया।
अंडर 13 बॉयज डबल्स वर्ग में जयपुर के मनन शर्मा और व्याम लाम्बा की जोड़ी ने चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल वहीं जयपुर के ही उत्कर्ष सिंह राठौड़ एवं युवराज सिंह शेखावत की जोड़ी ने दूसरे स्थान के साथ सिल्वर मेडल और जयपुर के ही हर्ष कांडपाल एवं राजवीर दोई तथा रुद्राक्ष मिड्ढा एवं श्रेयांश चौधरी की जोड़ी ने सयुंक्त रूप से राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल हासिल किया।
अंडर 13 गर्ल्स सिंगल्स वर्ग में जयपुर की देशना जैन चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल, जयपुर की ही अवनी राठौड़ दूसरे स्थान के साथ सिल्वर मैडल वही अराध्या जोधा एवं मानसी सैनी ने सयुंक्त रूप से राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल हासिल किया।
अंडर 13 बॉयज सिंगल्स वर्ग में कोटा के सात्विक अग्रवाल चौंपियनशिप में पहले स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल, जयपुर के रुद्राक्ष मिड्ढा दूसरे स्थान के साथ सिल्वर मैडल वही जयपुर के ही व्याम लाम्बा एवं मनन शर्मा ने सयुंक्त रूप से राज्य स्तरीय चौंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल हासिल किया।
अंडर 11 गर्ल्स सिंगल्स वर्ग में टोंक की अदीबा अली चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल, अलवर की गुरनूर कौर दूसरे स्थान के साथ सिल्वर मैडल वही जोधपुर की कियारा गोयल एवं भीलवाड़ा की सौम्या माहेश्वरी ने सयुंक्त रूप से राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल हासिल किया।
अंडर 11 बॉयज सिंगल्स वर्ग में नागौर के आनंद मदेरणा चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल,जोधपुर के फैजान अली दूसरे स्थान के साथ सिल्वर मैडल वही राजसमंद के दर्शील चौधरी एवं झुंझुनूं के लोकेश गुर्जर ने सयुंक्त रूप से राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल हासिल किया।
इनका भी किया गया सम्मान – पांच दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका निभाने वाले मैच रैफरी लोकेश सोनी, मैच कंट्रोलर विनीत कुमार शर्मा, नेशनल अंपायर जितेन्द्र गौड़, लाल चंद पुरोहित, स्टेट अंपायर पंकज सैनी, संजय बिश्नोई, विनोद स्वामी, अखिल माथुर, सचिन यादव, नाजिश खान, लोकल अंपायर दिलीप सिंह खींची, विवेक डांगी, सोमदत्त वर्मा को झुंझुनूं बैडमिंटन संघ के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।