Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लायंस क्लब झुंझुनू के द्वारा आज स्वर्गीय बृजगोपाल पुरोहित जी की पुण्य समृति में मधुमेह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
झुंझुनू, (1 दिसंबर 2024)। लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में आज प्रातः10 बजे एमजेएफ लायन स्वर्गीय बृजगोपाल पुरोहित जी की पुण्य समृति में उनकी धर्मपत्नी लायन शकुंतला पुरोहित एवं परिवारजनों के आर्थिक सौजन्य से निशुल्क मधुमेह चिकित्सा शिविर का आयोजन पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड पर किया आयोजित किया गया । मधुमेह चिकित्सा शिविर में 64 रोगियों का पंजीयन कर लायन डॉक्टर एन स नरूका व लायन डॉ अनिल अग्रवाल के द्वारा लिखी गई दवाइयां रोगियों को एक माह की निशुल्क प्रदान की गई व पंजीकृत रोगियों की बीपी शुगर ब्लड की निशुल्क जांच की गई । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर बबीता कुमावत, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन ओम प्रकाश जांगिड़, लायन महिपाल सिंह, लायन डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत, लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, लायन डॉ अनिल अग्रवाल, लायन डॉ एन स नरुका, सहित अन्य जन उपस्थित रहे । शिविर संयोजक लायन महिपाल सिंह थे ।