Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

मोरारका महाविद्यालय में लाइब्रेरी का उद्घाटन

महाविद्यालय में पुस्तके उपलब्ध करवाने के लिए बालाजी ग्रुप के चेयरमैन कृष्ण गावडिया को सम्मानित किया गया

झुंझुनूं, (22 अगस्त 2023) l मोरारका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यशपाल भांभू ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि राज्य स्तरीय भामाशाह कृष्ण गावड़िया ने वर्तमान छात्रसंघ के निवेदन पर एक लाख रूपए की पुस्तके महाविद्यालय को भेंट की है। इस वर्ष के छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में कृष्ण गावड़िया ने पचास हजार रूपए की सहायता भादरा विधायक बलवान पूनिया की प्रेरणा से महाविद्यालय को भेंट की थी उसके बाद विद्यार्थियों के संख्याबल को देखते हुए महाविद्यालय में पुस्तके कम पड़ रही थी।विद्यार्थी हितों को ध्यान में रखते हुए प्रोफेसर इरशाद अहमद ने कृष्ण गावड़िया से और पुस्तके देने के लिए कहा, इरशाद अहमद के एक बार कहने पर ही कृष्ण गावड़िया ने पुस्तके भेंट करने का आग्रह स्वीकार कर लिया।
अपने संबोधन में कृष्ण गावड़िया ने कहा कि विद्यार्थी हितों के लिए जहां भी जरूरत पड़ेगी वो अपने उपलब्ध सीमित संसाधनों के साथ विद्यार्थियों के साथ खड़े रहेंगे l गावड़िया ने कहा कि सभी विद्यार्थी सकारात्मक ऊर्जा और सोच के साथ बेहतर शिक्षा प्राप्त करके अपना,अपने परिवार का,अपने समाज का और अपने देश का भविष्य सुधारे l
कृषि वैज्ञानिक डॉ. हनुमान प्रसाद ने बताया कि विद्यार्थी जीवन संघर्षों से भरे होते हैं।राजकीय महाविद्यालय में गरीब मजदूर किसान के बेटे- बेटियां पढ़ने आते है, जो बाजार से पुस्तके खरीद पाने में असमर्थ होते हैं।कृष्ण गावड़िया ने पुस्तके भेंट कर बहुत अच्छा कार्य किया है l उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को समय का सही सदुपयोग करना चाहिए l इस दौरान मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़ौदा बैंक के मैनेजर पवन जी कड़वासरा ने भी भामाशाह कृष्ण गावड़िया से प्रेरित होकर महाविद्यालय को ₹21000 (इक्कीस हजार) की पुस्तके उपलब्ध करवाने की घोषणा की l
इस दौरान महाविद्यालय के सहायक आचार्य इरशाद अहमद,सहायक आचार्य वेदप्रकाश यादव ने प्रोग्राम में आए हुए सभी अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया l
दिलीप जी मीणा सरपंच दोरासर, अरविंद जी भालोठिया डायरेक्टर बीडीआर स्कूल, रंजीत जी मिल पूर्व सहायक प्रशासनिक अधिकारी,
अमित रेपसवाल राजभाषा अधिकारी बड़ौदा बैंक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गुर्जर, अनीश धायल,सचिन चोपड़ा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा,छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज डूडी,छात्रसंघ महासचिव साहिल कुरैशी,छात्रसंघ संयुक्त सचिव निकिता शर्मा सहित महाविद्यालय के सैंकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।
अंत में प्राचार्य डॉ यशपाल भांभू ने सभी विद्यार्थियों और महाविद्यालय परिवार की तरफ से भामाशाह कृष्ण गावड़िया को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.