Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पोर्टल पर ऑनलाईन प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। शासन सचिव, डॉ. समित शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पोर्टल पर ऑनलाईन प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर कर दी गई है और इस संबंध में अधिकारियों को विद्यालयों में स्वीकृत क्षमता के अनुसार शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर नियत की गई थी।