Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

कॉनफैड के ग्रीन इनीशियेटिव में कृभको ने मिलाया हाथ

सहकार उपहार स्टोर से सब्जियां खरीदने के लिये उपलब्ध कराये कपड़े के बैग

जयपुर,(8 नवम्बर 2024)। कॉनफैड द्वारा अपने ग्रीन इनीशियेटिव प्रोजेक्ट के तहत सहकार भवन स्थित उपहार स्टोर पर मीठे पानी की सब्जियां और ताजे फल उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस कड़ी में आज कृभको ने कॉनफैड के साथ ‘‘नो प्लास्टिक यूज’’ कैम्पेन को बढ़ावा देने के लिये सब्जी और फल की खरीददारी करने वालों को कपड़े के मजबूत बैग उपलब्ध कराये।

शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता मंजू राजपाल ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कॉनफैड द्वारा अपने स्टोर्स पर ‘‘नो प्लास्टिक यूज’’ कैम्पेन को सपोर्ट करने के लिये पहले से ही कपड़े के कैरी बैग उपलब्ध करा रहा है। आज इस मुहीम में कृभको ने बार-बार प्रयोग में लाने योग्य कपड़े के बैग उपलब्ध कराये हैं ताकि प्लास्टिक के उपयोग को कम से कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि आजकल दैनिक आवश्यकता में प्लास्टिक का उपयोग एक चरम सीमा को पार कर चुका है, जिससे पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है। यह अंततः आमजन के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है।

शासन सचिव ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और आगे आने वाली पीढ़ी के लिये साफ और सुरक्षित पर्यावरण उपलब्ध कराना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के प्रयोग को कम करके हम ‘‘स्वच्छ जयपुर’’ अभियान में भी योगदान दे सकते हैं। इसलिये हमें बाजार से सामान खरीदते समये अपना कैरी बैग अवश्य ले जाना चाहिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.