Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

सर्व समुदाय के जननेता खेतड़ी विधायक डॉ.जितेन्द्र सिंह

राजस्थान को शेखावटी क्षेत्र खेतड़ी विधान सभा से वर्तमान कांग्रेस विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह जाति से गुर्जर समुदाय से आते है पर खेतड़ी क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में गुर्जर समुदाय
से ज्यादा जन समर्थन वहां को अन्य सभी समुदाय का मिलता रहा है जिसके वजह से चुनाव में आज तक वे जीत हासिल करते रहे है। खेतड़ी क्षेत्र से अन्य राजनीतिक दलों से आने वाले प्रत्याशियों की जाति विशेष की छाप पड़ी हुई है। डॉ. जितेन्द्र सिंह हीं एक मात्र ऐसे जननेता है जिन्हें वहां को हर समुदाय का जन समर्थन प्राप्त है। इस तरह को जन नेता को प्रत्याशी बनाये जाने से जीत की ज्यादा उम्मीद की जा सकती है।
वैसे खेतड़ी में पूर्व विधायक माला राम गुर्जर को बाद सर्वाधिक विधायक का कार्यकाल डॉ जितेन्द्र सिंह का हीं रहा है जो राज्य सरकार में कई विभागों को राज्य मंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री पद को सुशोभित करते हुये खेतड़ी को विकास में अहम योगदान दिया है। वर्तमान समय में वे राजस्थान के मुख्यमंत्री को सलाहकार है। अपने कार्यकाल में जब ये राज्य के पहली बार उच्च शिक्षा मंत्री बने तो अपने पिता डॉ. छोगा लाल की कर्मस्थली खेतड़ी जिसकी गोद में अपना बचपन बिताया, खेला खाया पढा, सरकारी महाविद्यालय खोलकर, अपना कर्तव्य निभाया, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता।
महाविद्याालय के मामले में इनके कारण ही खेतड़ी को जिले का यह पहला सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिस विद्यालय को नीचे बैठकर डॉ. जितेन्द्र ने अपनी पढ़ाई शुरू की आज वह महाविद्यालय का रूप ले चुका है। अपने विधायक कोटे से महाविद्याालय का अलग से भवन ही नहीं केवल बनवाया बल्कि अपने प्रभाव से सभी विषयों की पढ़ाई भी चालू करवा दी। प्रदेश में जब इनके कंधों पर ऊर्जा के साथ – साथ जल तथा राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क का भार डाल दिया
गया जिसे ये बाखूबी के साथ निभाये। प्रदेश भर में सबग्रिड स्टेशन का जाल तो बिछा ही दिया, खेतड़ी के बबाई क्षेत्र में सबसे बड़ा ग्रीड पॉवर स्टेशन भी स्थपित किया । इनके प्रयास सेे बिसलपुर कुंभाराम जल योजना से खेतड़ी क्षेत्र तो जुड़ा हीं जगह – जगह पानी के नलकूप भी देखे जा सकते । इस तरह डॉ. जितेन्द्र सिंह ने शिक्षा, स्वस्थ्य, विद्युत , जल हर क्षेत्र में खेतड़ी को हर तरह से विकसित किया।
इस वर्ष के अंतराल में राजस्थान में विधान सभा चुनाव होने जा रहे है जहां खेतड़ी विधान सभा क्षेत्र से हर राजनीतिक दल योग्य प्रत्याशी तलाशने के कार्य में जुड़ चले है। कांग्रेस की ओर से फिलहाल डॉ. जितेन्द्र सिंह के प्रत्याशी होने की संभावना प्रबल है। फिर भी उनके विरोधी उनका टिकट काटे जाने के प्रयास में सक्रिय हो चले है। इस दिशा में विपक्षी दल भी अहम भूमिका निभा रहे है। विपक्षी दल इस प्रयास में ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहे कि उनके सामने कांग्रेस डॉ जितेन्द्र सिंह के बदले किसी और को प्रत्याशी बना दे जिससे उनकी जीत पक्की हो जाय। इस प्रकिया में राजस्थान में 19 नये जिले बनाये जाने की घोषणा के बाद
खेतड़ी को जिला बनाये जाने की मांग का मुद्दा विरोधी की नजर मे प्रमुख बना हुआ है।
खेतड़ी एक ऐतिहासिक प्राचीन नगरी है जिसे जिला बनाये जाने की मांग वाजिब भी है। इस वाजिब मांग में मुख्यमंत्री के सलाहकार होने के नाते डॉ. जितेन्द्र उलझ तो गये है पर खेतड़ी के जिला बनने से सबसे ज्यादा खुशी उन्हें हीं होगी। यदि राजस्थान में आगामी सरकार कांग्रेस की हीं बनती है तथा खेतड़ी से फिर से डॉ. जितेन्द्र सिंह कांग्रेस के विधायक बनते है तो खेतड़ी जिला बनने की संभवनाएं प्रबल हो सकती है। कौन अपना है, कौन पराया इसकी परिभाषा डॉ. जितेन्द्र के पास नहीं । इनके तो सभी अपने ही लगते है तभी हर कोई इनसे मिलने चला आता है। सभी से प्रेम से मिलते है,
सबकी सुनते है और हर एक की मदद करने की पूरी कोशिश भी करते। सभी के काम तो हो नहीं सकते पर जिनके हो जाते है, वे खुश, जिनके नहीें हो पाते वे नराज। यह स्वाभाविक प्रकिया भी है। इनके पास कोई गुट नहीं, इनसे मिलने के लिये किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं, जो पास आया , पूरा स्नेह पाया। इस स्वभाव ने इन्हें सरल व्यक्तित्व का धनी बना दिया।

स्वतंत्र पत्रकार
डॉ. भरत मिश्र प्राची
9414541326

Leave A Reply

Your email address will not be published.