Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (24 जुलाई 2023)। कारगिल विजय दिवस भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को याद करने और सम्मान देने के रूप में मनाया जाता है। 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था । 60 दिनों तक चले यूद्ध में प्रदेश के अनेक शूरवीरों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुशमन के दांत खट्टे किये थे। इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पराजित किया था। भारत की इस जीत को 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पुनियाँ ने बताया की कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई को सुबह 9 बजे शहीद स्मारक झुंझुनू पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिले के पूर्व सैनिकों एंव आमजन से उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की है।