Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में छाए झुंझुनूं के शटलर अंडर 17 बॉयज टीम केटेगरी में प्राप्त किया तीसरा स्थान
वागीशा मोरवाल नेशनल के लिए चयनित
झुंझुनूं,(05 अक्टूबर 2023)। 67वीं राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन अजमेर में किया जा रहा है जहां एक बार फिर झुंझुनूं जिले के खिलाड़ियों का दबदबा रहा जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी में बताया कि इस बार राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल में किया जा रहा है जहां अंडर 17 केटेगरी के खेले गए टीम इवेंट में झुंझुनूं जिले से अर्णव मिश्रा, रोहन, शौर्य, प्रियांशु एवं दीपांशु ने भाग लिया और प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन कोच नितेष वर्मा ने बताया कि वागीषा मोरवाल ने अंडर -19 प्री क्वाटर में चार्मी जौधपर को 15-6,15-14 सीधे सेटा में पराजित किया तथा साथ ही क्वाटर फाइनल में प्रवेष कर नेषनल कैम्प में टॉप 8 में अपनी जगह बनाई।
झुंझुनूं एकेडमी स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले से खेलने वाले इन खिलाड़ियों में से वागीषा मोरवाल, अर्णव मिश्रा एवं रोहन झुंझुनूं एकेडमी स्कूल के छात्र है ये स्कूल के लिए भी गौरव की बात है कि पढाई के साथ साथ स्कूल के खिलाड़ी जिले का नाम रोशन कर रहे है। इस अवसर पर जीवेम् मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धीवां, स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह ने वागीषा मोरवाल , अर्णव मिश्रा व रोहन को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।