Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

झुंझुनूं एकेडमी ने आईएटीयू स्कूल इंदौर को 4-1 से किया पराजित

सीबीएसई वेस्ट जोन फुटबॉल चैंपियनशिप का दूसरा दिन , करिओके म्यूजिक, गरबा एवं डांडिया नाइट्स में थिरके खिलाड़ी

झुंझुनूं एकेडमी में आयोजित हो रही सीबीएसई वेस्ट जोन फुटबॉल चैंपियनशिप का दूसरा दिन झुंझुनूं जिले के नाम रहा। दूसरे दिन के पहले ही मैच में जिले की झुंझुनूं एकेडमी स्कूल ने आईएटीयू स्कूल इंदौर को 4-1 के बड़े अंतर से पराजित किया, सागर पब्लिक स्कूल भोपाल ने इंडिया इंटरनेशनल स्कूल जयपुर को 4 -0 से हराया, सह सतनाम स्कूल गंगानगर ने सवाई भवानी सिंह स्कूल जयपुर को 6-0 से पटखनी दी वही दूसरी और एक अन्य मुकाबले में झुंझुनूं कि गुरुकृपा पब्लिक स्कूल ने लिटिल एंजेल्स स्कूल ग्वालियर को 3-0 से हराकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया।
चैंपियनशिप संयोजक एवं स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि क्वाटर फाइनल मुकाबलों में झुंझुनूं एकेडमी – झुंझुनूं बनाम वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल – गुजरात, सागर पब्लिक स्कूल-भोपाल बनाम सह सतनाम जी- श्रीगंगानगर, नवरचना विद्यालय – गुजरात बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर के मध्य आज खेलें जाऐंगे।
चैंपियनशिप में सांस्कृतिक छटा बिखेरने और देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए खिलाड़ियों के लिए नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबा एवं डांडिया नाइट्स का शानदार आयोजन किया गया। सभी खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से शानदार डांस कर जोरदार समां बांधा। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने राज्यों के पारम्परिक गीतों की धुन पर नृत्य कर अपनी संस्कृति का परिचय दिया। सभी को गुजराती डांडिया एवं गरबा खूब रास आया।
इसके पश्चात झुंझुनूं एकेडमी म्यूजिक क्लब द्वारा करिओके प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे सभी खिलाड़ियों ने म्यूजिक धुनों पर अपने गीतों का हुनर दिखाया। सुर,लय एवं ताल का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर सभी राज्यों से आये हुए टीम मैनेजर एवं फुटबॉल कोच महाराजा भवानी सिंह स्कूल से कुलदीप गुर्जर, दीपिका शर्मा, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल जयपुर से अंजलि देगरी, आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर से मेघा शर्मा, आईएटीयू इंटरनेशनल एकेडमी इंदौर से दीपक पटेल, अंजलि शर्मा, लिटिल एंजेल्स स्कूल ग्वालियर से वसीम खान, निमिषा गूमथेकर, महात्मा गाँधी इंटरनेशनल स्कूल श्रीमाधोपुर से शशिबाला, सुमन खारा, झुंझुनूं एकेडमी के अमित सिंह एवं राजेश शर्मा ने भी म्यूजिक क्लब का भरपूर आनंद उठाया।
झुंझुनूं एकेडमी म्यूजिक क्लब के संस्थापक डॉ. दिलीप मोदी ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि इस म्यूजिक क्लब का उद्देश्य ही छुपे हुनर को मंच प्रदान करना है और आप सभी खिलाड़ी जिस तरह से आज अपनी गायिकी का हुनर दिखा रहे हैं वास्तव में आप सभी ने एक म्यूजिक की कला भी विद्यमान है।
इस अवसर पर एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल निदेशक आकाश मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी एवं जीवेम् छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा,स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, उप-प्राचार्या सरोज सिंह, श्यामसुन्दर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि, ज्योति कुलहरि, सुनिता कुलहरि, अर्चना जांगिड़, सूरज शर्मा, हिना खान, मनीषा वालिया, सोनिया दूबे, नूतन एवं कृष्णा इंदौरिया उपस्थित थे।

आकाश मोदी
चैंपियनशिप संयोजक

Leave A Reply

Your email address will not be published.