Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों व वंचितो को दिलवाना हम सबका कर्तव्य – उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

उप मुख्यमंत्री के हाथों उज्ज्वला गैस चूल्हे एवं पीएम स्वनिधि के ऋण वितरण पत्र प्राप्त कर लाभार्थी हुए अभिभूत

जयपुर, । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि हर जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाना जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों और सुशिक्षित एवं आर्थिक  सामाजिक रूप से समृद्व नागरिकों का कर्तव्य है।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज के घाटगेट स्थित फायर स्टेशन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा-2023 के तहत आयोजित शिविर में प्रधानंमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाभार्थियों से संवाद में भाग लेने के पश्चात्त उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रही थीं ।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसा पहला व अनूठा अभियान है जिसके तहत केन्द्र सरकार इसके माध्यम से सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचितों के दरवाजे खटखटाने हेतु उनकी चौखट पर पहुॅंच रही है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अन्तिम छोर के एक-एक व्यक्ति की चिन्ता करते हैं चाहे वह महिला, किसान, युवा, बालक, बालिकाएं, बुजुर्ग हों व वे 2047 में एक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र का सपना लेकर चले हैं । लेकिन यह सपना तभी पूर्ण हो सकता है जब हम हर जरूरतमंद को इस अभियान से जोड़ें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश के लाभार्थियों से संवाद शुरू होने से पहले उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने घाटगेट फायर स्टेशन पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मंच पर बुलवाकर बैठाया ।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम लाभार्थियों का है इसलिए उनसे संवाद  करने के लिये उन्हें मंच पर बैठाया जाये व वे दर्शकों के साथ बैठना चाहेगीं। लेकिन टू वे कम्यूनिकेशन की व्यवस्था न होने की वजह से यह संभव नहीं हो सका ।
उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मंजू देवी, मुमताज एवं तस्लीम बानों को गैस चूल्हे प्रदान किये साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत विक्रम सिंह, अबरार, रतनलाल, व कालूराम को 10-10 हजार रूपये के ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये । उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को विकसित भारत बनाने का संकल्प भी दिलवाया।
सिविल लाईन विधायक गोपाल शर्मा ने आगाह किया कि जितना जल्दी हो ऐसे अधिकारी व कर्मचारी अब काम में जुट जाएं । यदि सरकार बदल जाने के बाद भी एक आम व्यक्ति अपनी परेशानियों से निजात नहीं पा सकता तो ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों का क्या किया जाए यह खुद उन्हें ही सोच कर बता देना चाहिये ।
नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने उपस्थित नागरिकों विशेष महिलाओं को याद दिलाया कि हम सबने बचपन में सपना देखा था कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगीं तभी देश विकसित व आत्मनिर्भर बनेगा । मुनेश गुर्जर ने आश्वस्त किया कि नगर निगम जयपुर हैरिटेज केन्द्र व राज्य सरकार की हर योजना का लाभ हर जरूरतमंद के घर पहुॅंचाने का काम करेगा ।
समारोह में सीफॉर संस्था एवं स्वंय सहायता समूह की बालिकाओं द्वारा मनोहारी ’’धरती कहे पुकार के’’ लघु सांस्कृतिक नाटक प्रस्तुत किया गया।
शिविर का निरीक्षण करने जयपुर सांसद रामचरण बोहरा भी पहुॅंचे एवं उन्होंने लाभार्थियों को कैलेण्डर बंटवायें एवं ऋण वितरण पत्र विधायकों, पार्षदों को बुलाकर बांटने के निर्देश दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.