Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुझुनूं, (20 अक्टूबर, 2023)। जैविक खेती ना केवल किसानों की कृषि में लगने वाली लागत को कम करती है साथ ही मृदा को संरक्षित रख उसकी गुणवत्ता को बढाती है एंव बागवानी के माध्यम से कम पानी, लागत और कम जमीन से भी किसान अपनी जीविकोपाजर्न कर सकते है।
डालमिया द्वारा रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा महरमपुर गांव में किये गये विकास कार्यों जैसे वषार्जल संरक्षण के तहत बने वषार्जल संग्रहण कुण्ड का निरीक्षण किया और बी0पी0एल0 परिवारों से चर्चा की। इसके बाद वहां के प्रगतिशील किसान विद्याधर के यहां जैविक खेती के उत्पाद वेस्ट डी कम्पोजर, जैविक कीटनाशी, अजोला, केंचुआ खाद, बगीचे इत्यादि का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही प्रगतिशील किसान श्रीराम के यहां बगीचे का अवलोकन भी किया गया।
श्रीयुत् डालमिया द्वारा किसानों को ज्यादा से ज्यादा बगीचे लगाने के लिए प्रेरित किया इसके साथ ही उन्होंने सभी को बताया कि सभी किसान जैविक खेती करे ताकि हमारा पयार्वरण संसाधन दूषित ना हो और हमें शुद्ध एंव पोष्टिक अनाज मिलने के साथ-साथ भूमि की उवर्रा शक्ति भी बनी रहेगी। डालमिया ने उपस्थित सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के बारे में कहा और वषार्जल संरक्षण पर सभी को आवश्यक रूप से ध्यान देने की आवश्यकता बताया। इसके साथ ही उन्होनें विद्याधर के यहां बने जैविक उत्पादों के बनाने की प्रशंसा कर ज्यादा ज्यादा किसानों को अपनाने और बगीचे लगाने की बात कही।
संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट द्वारा कृषि संबधी एंव ग्रामीण एंव जल संसाधन समन्वयक संजय शर्मा द्वारा वषार्जल संरक्षण में संस्थान द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा श्रीयुत् रघुहरि डालमिया का साफा, शाॅल एंव माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
कायर्क्रम के अतं में मास्टर उदमीराम द्वारा डालमिया जी एंव सभी उपस्थित जनों का आभार एंव धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप कुल्हार, संस्थान के पयर्वेक्षक राकेश कुमार महला, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष विद्याधर, सचिव महेन्द्र, एंव सदस्य बाबूलाल, महावीर कप्तान, रामकरण, कृष्ण, भागीरथ, भारमल, हरपाल एंव अमित धनकड़ सहित ग्रामीण पुरूष एंव महिलाएं उपस्थित रहे।