Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । गांधीवादी विचारों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं संवर्धन के लिए राज्य सरकार गांधी सद्भावना सम्मान-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सम्मान के लिए पात्र व्यक्ति एवं संस्थाएं गुरुवार, 14 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। सम्मान के लिए राज्य का कोई व्यक्ति, पंजीकृत संस्था एवं संगठन पात्र होंगे। राजस्थान राज्य को कोई व्यक्ति, प्रवासी राजस्थानी एवं पंजीकृत संस्था पात्र नहीं मिलने पर भारत का कोई भी नागरिक/संस्था/संगठन को द्वितीय प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति, संस्थाएं एवं संगठन जिला कलक्टर की वेबसाइट https://jaipur.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र दो प्रतियों में भरकर जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नंबर 125 में प्रस्तुत कर सकते हैं।