Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, 27 जनवरी। उद्योग भवन परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह में महेन्द्र कुमार पारख आयुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य ने झण्डा फहराया।इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक राजसीको एवं अतिरिक्त आयुक्त बी. आई.पी. संयुक्त शासन सचिव, उद्योग, अधिशासी निदेशक राजस्थान वित्त निगम एवं अतिरिक्त निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य उपस्थित रहे।
समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 10 कर्मचारियों उद्योग एवं वाणिज्य विभाग से प्रीति शर्मा सहायक निदेशक, आयुष माहेश्वरी वरिष्ठ सहायक, रीको से मंयक पाराशर वरिष्ठ सहायक, त्रिलोक चन्द्र नायक हेल्पर-प्रथम, आर एस एम एम से पी.के. जैन वरिष्ठ प्रबन्धक नरेश कुमार मिश्रा वरिष्ठ सहायक, राजस्थान वित्त निगम से जेठूसिंह वरिष्ठ सहायक, फिरोज खान टंकक, राजसीको से हरीश शर्मा वरिष्ठ सहायक एवं बी.आई.पी. से दयाल सिंह वाहन चालक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।