Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,। राजस्थान युवा बोर्ड युवा मामले एव खेल विभाग राजस्थान सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार 2 दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन सोमवार को बासवाड़ा जिले के हरिदेव जोशी रंगमंच में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू-जल विभाग राज्यमंत्री अर्जुन सिहं बामनिया के मुख्य अतिथि, नगरपरिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी विशिष्ट आतिथ्य, और जिला कलक्टर प्रकाश चन्द्र शर्मा, की अध्यक्षता में हुआ।
इस मौके पर युवा महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा दीपेश शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई एवं बताया गया कि कुल 22 प्रतियोगिताओं के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा कला संवर्धन हेतु कार्य करवाया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह बामनिया ने राज्य सरकार की योजना के माध्यम से आगे बढ़ने, बड़े पदों तक पहुंचने, अपने हुनर को आजीविका का साधन बनाने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में ब्लॉक वाइज सभी छात्र छात्राओं का पंजीयन किया गया एव विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, भरतनाट्यम, आशुभाषण, समूह चर्चा आदि कुल 22 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस संदर्भ में 8 अगस्त 2023 को रंग मंच पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा कलाकारों के नामो की घोषणा और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा।