Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

विधान सभा में विद्युत उपकेन्‍द्र का लोकार्पण

जयपुर, । राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने रविवार को यहां विधान सभा में आधुनिक तकनीक के 33 के वी विद्युत उपकेन्‍द्र का लोकार्पण किया। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. जोशी ने रिमोट से पट्टिका का अनावरण कर विद्युत उपकेन्‍द्र का लोकार्पण किया। डॉ. जोशी ने विद्युत उपकेन्‍द्र का अवलोकन किया। अधिकारियों ने डॉ. जोशी को विद्युत उपकेन्‍द्र की विशिष्‍टताओं की जानकारी दी। डॉ. जोशी ने फीता काटकर और स्‍वीच ऑन कर विद्युत उपकेन्‍द्र का शुभारम्‍भ किया।

विधान सभा भवन में स्‍थापित किये गये विद्युत उपकेन्‍द्र में आधुनिक तकनीक के पाँच वेक्‍यूम सर्किट ब्रेकर और नौ एयर सर्किट ब्रेकर लगाये गये हैं। उपकेन्‍द्र में 5000, 3200  और 2500 एमवीए रेटिग के इलेक्ट्रिकल इंटरलॉकिंग के साथ मैकेनिकल इन्‍टरलॉकिंग लगाये गये है। भविष्‍य में किये जाने वाले विस्‍तार के दृष्टिगत इस प्रोजेक्‍ट को स्‍थापित किया गया है। विद्युत उपकेन्‍द्र में 3.15 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर और 1.6 एमवीए का एक ट्रांसफार्मर लगाया गया है। विद्युत उपकेन्‍द्र से 7.9 एमवीए लोड कनेक्‍शन किये जाने का प्रावधान है।

राजस्‍थान विधान सभा में 457.50 लाख रूपये से स्‍थापित इस विद्युत उपकेन्‍द्र का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है। इस परियोजना में आधुनिक तकनीक के फीचर्स का उपयोग किया गया है। इस मौके पर विधान सभा और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.