Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लक्ष्मणगढ़ (09 अक्टूबर 2024)। भारत सरकार की केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत प्रदेश में 536 मोबाइल वेटेरनरी युनिट से पशुपालकों को उनके घर पर पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी
यह जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग लक्षमनगढ के उपनिदेशक डॉ मोहन भोगे ने बताया कि काॅल सेंटर का हेल्प लाइन नंबर 1962 है जिस पर फोन कर पशुपालक इस सेवा का लाभ ले सकेगा। उन्होंने बताया कि पशु बिमार होने पर काॅल सेंटर हेल्पलाइन नंबर 1962 पर सूचना दर्ज करानी पड़ेगी । काॅल सेंटर के द्वारा पशुपालक का नाम, गांव ,पशु एवं रोग के लक्षण आदि की जानकारी प्राप्त कर सिस्टम पर दर्ज होगी तथा लक्षणों के आधार पर सिस्टम में पूर्व से संधारित डाटा अनुसार एवं काॅल सेंटर पर उपस्थित पशु-चिकित्सक की सलाह अनुसार टीप्स जनरेट किया जाएगा। इसके बाद पशुपालक के फोन पर एक मेसेज जाएगा तथा एक मेसेज संबंधित गांव की मोबाइल वेटेरनरी यूनिट के पशु चिकित्सक के फोन पर जाएगा। साथ ही इससे संबंधित विवरण पशु चिकित्सक के पास उपलब्ध मोबाइल एप्लीकेशन पर भी प्रदर्शित होगा। मोबाइल वेटेरनरी यूनिट पर उपलब्ध जीपीएस तथा मोबाइल पर उपलब्ध एप्लीकेशन की ट्रेनिंग काल सेंटर पर द्वारा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पशु-चिकित्सक यथोचित उपचार कर एप्लीकेशन पर दर्ज करेगा।