Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बदलते वक्त में मतदान जागरुकता के प्रचार का तरीका भी हुआ अपडेट
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने लांच की वेबसाईट , पहले ही दिन ली 15000 से अधिक लोगों ने शपथ
झुंझुनूं, (18 सितंबर 2023)। बदलते वक्त के साथ प्रचार – प्रसार के तरीके भी अपडेट हो रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम में मतदान जागरुकता का प्रचार का तरीका भी अपडेट हुआ है। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने सोमवार को वेबसाईट www.zilajhunjhunu.in लांच की, जिस पर मतदाता अपना नाम, विधानसभा क्षेत्र और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद मतदान करने की शपथ ले सकते हैं, इसके बाद मतदाताओं को जिला कलक्टर के हस्ताक्षरयुक्त ई-सर्टिफिकेट भी हाथोंहाथ मिलेगा। सोमवार को वेबसाईट लांच करने के पहले ही दिन समाचार लिखे जाने तक 15112 लोग शपथ ले चुके थे।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने अपने मोबाइल पर ई-सर्टिफिकेट जारी करवाने की पूरी प्रक्रिया समझी और वेबसाईट लांच की। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से मतदान की ई-शपथ लेने की अपील की है। लांचिग कार्यक्रम में स्वीप के प्रभारी जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, स्वीप कॉर्डिनेटर एवं महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़, सोशल मीडिया सेल प्रभारी एवं पीआरओ हिमांशु सिंह, रामनिवास ढाका, वायआईपी अजय कुमार, कौशल जांगिड़, अनुराग चौधरी भी मौजूद रहे।
ऐसे डाऊनलोड होगा जिला कलक्टर के हस्ताक्षर युक्त ई-सर्टिफिकेट –
मतदान की ई-शपथ के लिए सबसे पहले वेबसाईट www.zilajhunjhunu.in पर जाना होगा, जहां पहले मतदान जागरुकता से संबंधित वीडिया दिखाई देगा, इसके नीचे स्क्रॉल करने पर ‘संकल्प लेने के लिए यहां क्लिक करें’ बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। इस नए पेज पर मतदान की शपथ के साथ नीचे की तरफ दिए गए फॉर्म में नाम, विधानसभा क्षेत्र और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ‘मैं मताधिकार का संकल्प लेता हूं या लेती हूं’ चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद हरे रंग के ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करने होगा। जिसके बाद जिला कलक्टर डॉ खुशाल के हस्ताक्षरयुक्त ई-सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्मेट में स्वत: डाऊनलोड होगा।
क्यू आर कोड को स्कैन करने की भी सुविधा –
स्वीट टीम ने वेबसाईट पर जाने के लिए क्यू आर कोड भी लांच किया है। जिससे कोई भी मतदाता अपने स्मार्टफोन के क्यूआर कोड स्कैनर से वेबसाईट के क्यूआर कोड को स्कैन करके सीधे वेबसाईट पर पहुंच सकता है, जहां आवश्यक जानकारी दर्ज शपथ लेकर ई-सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकता है।