Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,। आई.ए.एस. हनुमान मल ढाका ने सोमवार को प्रबंध निदेशक राजफैड के पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने राजफैड अधिकारियों व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्हें सभी कार्य समय पर सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया।
ढाका ने कहा कि राजफैड सहकारी क्षेत्र की शीर्ष संस्था है। इसके द्वारा गत कई वर्षों से समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद का कार्य राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसानों के हित में निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समर्पित भाव तथा पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कहा, ताकि अधिकाधिक किसानों को प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की सरकार की समर्थन मूल्य योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।