Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

एच.सी.एम. (रीपा) जयपुर एवं आरटीसी उदयपुर में होंगे विकास कार्य

जयपुर, 18 जुलाई। हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान जयपुर एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आर.टी.सी) उदयपुर में विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1.08 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इस स्वीकृति से एचसीएम (रीपा) जयपुर के 188 कमरों वाले विश्रांति छात्रावास में 15 लीटर क्षमता के 170 गीजर लगवाए जाएंगे। विश्रांति भवन के डाईनिंग हॉल के नवीनीकरण एवं छत की मरम्मत संबंधी कार्य करवाए जाएंगे। इन पर 68.47 लाख रुपए की लागत आएगी।
साथ ही, आर.टी.सी. उदयपुर में लगभग 39.81 लाख रुपए की लागत से डाईनिंग हॉल का नवीनीकरण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा एच.सी.एम रीपा, जयपुर स्थित विश्रांति भवन तथा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों के बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.