Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (21 सितम्बर 2023)। नवनियुक्त गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने गुरुवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड भवन में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष परमजीत सिंह रंधावा व उपाध्यक्ष हरपाल सिंह राणा ने सदस्यों का स्वागत किया और बधाई दी।
रंधावा ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इस बोर्ड की स्थापना कर गहलोत ने सिख समाज के उत्थान के लिए अभूतपूर्व पहल की है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सभी सदस्य सिख समाज के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि बोर्ड सिख समुदाय के विभिन्न वर्गों की आर्थिक अभिवृद्धि, उन्नयन एवं उत्थान के लिये विभिन्न योजनाएं बनाएगा और इन वर्गों को रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध कराएगा। रंधावा ने कहा कि बोर्ड सिख समुदाय की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और समुदाय के परंपरागत व्यवसायों को आधुनिक रूप देने के लिये सरकार को सुझाव भी देगा।
रंधावा ने सभी सदस्यों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन-2030 के लक्ष्य के तहत महत्वपूर्ण एवं प्रगतिशील सुझाव भी देने का आग्रह किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक श्री जमील अहमद कुरैशी, गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड के सचिव डा॰ महमूद अली खान व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।