Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

चित्तौड़गढ़:- ग्राम पंचायत कन्नौज में 12.50 करोड़ के 32 कार्यों का लोकापर्ण देश में छाया हुआ है

 राजस्थान मॉडल और प्रदेश में छाया हुआ है चित्तौड़गढ़ मॉडल- -अध्यक्ष, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण

जयपुर, 16 जनवरी। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष,  सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ जिले की पंचायत समिति भदेसर की ग्राम पंचायत कन्नौज में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर 12.5 करोड़ रुपये के 32 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कन्नौज पंचायत में इन विकास कार्यों के अलावा चंबल परियोजना में 15 करोड़ रुपए एवं अन्य कार्य के राज्य मद से 5 करोड़ के कार्य होंगे।

 जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने पिछले 4 सालों में जो काम किए हैं, वह अविस्मरणीय है। पूरे देश में राजस्थान मॉडल छाया हुआ है। आमजन को राहत पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए हर राज्य राजस्थान की तरफ देख रहा है। आगामी बजट और ऐतिहासिक होगा, इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री आमजन से सुझाव प्राप्त कर रहे हैं। देश में अर्थव्यवस्था की विपरीत स्थिति के बावजूद राजस्थान कुशल वित्तीय प्रबंधन से विकास दर में दूसरे स्थान पर रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में राजस्थान मॉडल स्टेट बना है। बजट घोषणाएं धरातल पर उतारकर हर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है। राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को भरपूर सौगाते दी है, जिसमे चंबल परियोजना एवं मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा अभी तक 3000 पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। इस अवसर पर सरपंच मंजू देवी जागेटिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.