Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (18 अगस्त 2023)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सद्भावना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारीलाल शर्मा ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलवाई । उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। 20 अगस्त को राजकीय अवकाश के कारण शुक्रवार को सद्भावना दिवस मनाया गया। इस दौरान समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, भाषा व धर्म का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत व संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की शपथ ली।