Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

पिंकसिटी प्रेस क्लब का स्थापना दिवस

मीडिया समाज में जागरूकता पैदा करने का सशक्त साधन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं जनसंपर्क मंत्री

जयपुर, 23 अक्टूबर। चिकित्सा स्वास्थ्य और सूचना जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा है कि मीडिया की शक्ति को पहचानते हुए उसका उपयोग परिवर्तन के भरोसेमंद हथियार के रूप में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज में जागरूकता पैदा करने वाला एक सशक्त साधन है।

डॉ शर्मा शनिवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब लि के 30 वे स्थापना दिवस समारोह एवं पत्रकार सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एवं विधायक सतीश पूनिया व उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि पिंकसिटी प्रेस क्लब का नाम देश के अग्रणी प्रेस क्लबों में आना हम सब के लिए गर्व की बात है। अनेक विख्यात पत्रकारों ने इसे आदर्श प्रेस क्लब की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि मीडिया की शक्ति को पहचानते हुए उसका उपयोग परिवर्तन के भरोसेमंद हथियार के रूप में किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि गत 18 माह में कोविड महामारी के दौरान मीडिया कर्मियों ने साहस के साथ रिपोर्टिंग कर आम जन को जागरूक किया।

डॉ शर्मा ने कहा कि हमारे
राष्ट्र निर्माता प्रेस की आजादी के भारी पक्षधर थे और कहा करते थे कि लोकतंत्र में प्रेस चाहे जितना गैर-जिम्मेदार हो लोकतंत्र की रक्षा और देश को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता अनिवार्य है।मीडिया समाज में जागरूकता पैदा करने वाला एक सशक्त साधन है। जहां कहीं भी अन्याय है, शोषण है, अत्याचार, भ्रष्टाचार और छलना है उसे जनहित में उजागर करना मीडिया का मर्म और धर्म है। राजस्थान का मीडिया अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति गंभीर हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया के संबंध में विशेष रूप से संवेदनशील है और उनके निर्देश पर प्रदेश में पत्रकारों के कल्याण की विभिन्न गतिविधियों पर गंभीरता से कार्य हुआ है । राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के तहत पहले मात्र ₹5 हजार की राशि प्रतिमाह का प्रावधान था। इसे बढ़ाकर 10 हजार और अब इसे ओर बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह किया जा चुका है। राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष योजना के तहत पहले मात्र गंभीर बीमारियों के लिए ₹1लाख तक की सहायता उपलब्ध कराई जाती थी।अब इसमें संशोधन करके सभी गंभीर बीमारियों में सहायता का प्रावधान किया गया है तथा अधिकतम सहायता राशि ₹2 लाख की गई है पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा पूर्व में ₹3 लाख तक का था । अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी मीडिया कर्मियों को जोड़ा गया है और देय 850 रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है।

जनसंपर्क मंत्री ने इस अवसर पर उल्लेखनीय योगदान देने वाले मीडिया कर्मियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसकी गुणवत्ता की सराहना की।

क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थापक सदस्यो का अभिनंदन किया।क्लब सचिव रामेन्द्र सोलंकी ने आभार व्यक्त किया। उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा व मुकेश पारीक, व कोषाध्यक्ष डी सी जैन सहित कार्यकारिणी सदस्यो ने अतिथियों का स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.