Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(26 अक्टुबर 2023)। राज्य के साथ-साथ जिले में विटामिन-ए का चरण 30 अक्टुबर से 30 नवम्बर 2023 तक चलाया जायेगा। इसके अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रों पर विटामीन ए की खुराक पिलाई जायेगी। यह खुराक 6 माह के अन्तराल से पिलाई जाती है।
सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि विटामिन-ए ऑखों बीमारियों जैसे रतौधीं अंधता से बचाव के साथ-साथ बच्चों के शरीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिये भी आवश्यक है। विटामिन-ए 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर में भी कमी लाता है। कार्यक्रम के दौरान 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को विटामिन-ए की 2 एम.एल. खुराक पिलाती है एवं 9 माह के बच्चों को जिन्हें मिजल्स के साथ विटामिन-ए नहीं दी गयी है, को 1 एम.एल. खुराक पिलाती हैं तथा जिन स्थानों पर आंगनबाडी केन्द्र नहीं हैं वहां एएनएम 1 से 5 साल के बच्चों को यह खुराक देती हैं।
डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले के 1 लाख 73 हजार 406 बच्चों को पिलाई जावेगी विटामिन-ए की खुराक। विटामिन-ए के इस चरण में राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ प्राईवेट विद्यालयों एवं प्राईवेट अस्पताल के द्वारा भी विटामिन-ए पिलाई जाने हेतु जिले के समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।