Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सड़क निर्माण जैसे क्षेत्रों में करवाए गए बेहतरीन विकास कार्य

राजस्व मंत्री ने 4.71 करोड़ के विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण

 जयपुर, । राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने रविवार को भीलवाड़ा की करेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उमरी में 4.71 करोड़ के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने 1.51 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया एवं 2.03 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली चौहानों की कमेरी से मालियों का बास तक सड़क का शिलान्यास  एवं 1.17 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित चौहानों की कमेरी से सुरगठी सड़क का लोकार्पण किया। साथ ही आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

राजस्व मंत्री ने इस दौरान आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा की पूर्व में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव व महंगे इलाज के कारण आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता था, परंतु राज्य सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन के कारण आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क जांच योजना, निःशुल्क दवाई योजना जैसी योजनाओं से आमजन को महंगे इलाज से मुक्ति मिली है। इन्ही चिकित्सा सुविधाओं के तहत आमजन को अपने गांव के नजदीक व त्वरित इलाज मिले इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं और आधारभूत ढांचो के विकास से ही कोरोना काल में बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन किया गया। लोगों को महंगी दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई। अस्पतालों में चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि सुदृढ़ चिकित्सा व्यवस्था के बल पर राज्य सरकार ने कोविड जैसी बीमारी को अच्छे से संभाला है, जिसकी विश्वभर में प्रशंसा हुई। उन्होंने कहा कि पीएचसी  के निर्माण से स्थानीय लोगों को चिकित्सकीय सुविधा सुलभता से मिल सकेगी। उन्होंने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में आमजन को जानकारी दी। राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा  चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सड़क निर्माण आदि क्षेत्र में बेहतरीन विकास कार्य करवाए गए है।

जाट ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुरूप महंगाई राहत शिविर लगाए गए। आमजन को न्यूनतम 1000 रुपए की पेंशन, 100 यूनिट निःशुल्क बिजली आदि से आर्थिक संबल मिल रहा हैं। साथ ही महिलाओं का रोडवेज किराया भी आधा कर दिया गया है।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.