Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

चम्बल पेयजल परियोजना से हर घर को मिलेगा शुद्ध पेयजल

जयपुर, । युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि बूंदी जिले के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, सिंचाई, बिजली सहित हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है। हर क्षेत्र में हो रहे विकास से आमजन का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। चांदना सोमवार को झाटा की बावड़ी, खण्डेरिया, खीण्या, कालाकुॅआ, महरामपुरा, नाहरगढ़, हाथीखेडा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणजनों को सम्बोधित कर रहे थे।
राज्यमंत्री ने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के हर घर में एक हजार करोड़ लागत चम्बल पेयजल परियोजना से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब आने वाले दिनों में क्षेत्र में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।
चांदना ने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में हुए मिनी डैम और एनीकटों के निर्माण से किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है और भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हो रही है। किसानों और आमजन को निर्बाध गुणवत्तायुक्त बिजली उपलब्ध हो रही है।
उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर दिलाने के  मकसद से उच्च शिक्षा के प्रबंध किए गए हैं। आजादी के बाद हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र ही ऐसा है, जहां 7 कॉलेजों की स्थापना की गई है।
चांदना ने कहा कि क्षेत्र के आमजन को बेहतर आवागमन की सुविधा के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर गांव में सड़कों का निर्माण होने से आमजन को बडी राहत मिलेगी।
इस दौरान राज्यमंत्री ने विकास अधिकारी हिण्डोली को नाहरगढ़ में मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।
कार्यक्रमों के दौरान संबंधित अधिकारी सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.